हॉस्टल में घुस कर छात्रों पर लाठीचार्ज: इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी निलंबित
बिहार से उत्तर प्रदेश तक आरआरबी- एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है।
वहीं प्रयागराज में प्रदर्शन करने वाले छात्रों को हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने बेरहमी से पीटा है इस घटना का वीडियो पूरे इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है
साथ ही इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने छात्रों के साथ हुई बेरहमी पर सफाई दी है
अजय कुमार ने कहा कि "उपद्द्रवियों के खिलाफ 13 गंभीर धाराओं में थाना कर्नलगंज पर मुकदमा दर्ज हुआ है। 3 नामजद व करीब 1000 अज्ञात उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज है।
11 लोगों की टीम बनाई है, अगर जांच में आता है कि कोई विशेष पार्टी संलिप्त है तो चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे, मुकदमा दर्ज करेंगे"।
छात्रों के साथ हुई इस घटना के कई वीडियो तेजी से वायरल हुए हैं। इसे लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि प्रयागराज में रेलवे की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया था।
साथ ही छोटा बघाड़ा में जुलूस निकालने के साथ- साथ प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन भी रोक दी थी। जिसके बाद पुलिस के लाठीचार्ज करने पर उन्होंने पथराव किया।
जब पुलिस ने घेराबंदी की तो वे लॉज में घुस गए, जहां पुलिस ने दरवाजे तुड़वाकर उनकी पिटाई की। जिसमे कई छात्रों को चोट पहुंची हैं।
वही प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि "25 जनवरी को प्रयाग रेलवे स्टेशन पर लगभग 1000 उपद्रवी तत्वों के जमा होने, रेलवे ट्रैक जाम करने व रेलवे इंजन में आग लगाने की सूचना मिली।
छात्रों को समझाकर वापस भेजा जा रहा था लेकिन छात्रों के बीच छुपे कुछ उपद्द्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और हॉस्टल में छिप गए"।
महिमा शर्मा
Sandhya Halchal News